23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता पुलिस के खिलाफ हाइकोर्ट पहुंचे सुकांत

केंद्रीय मंत्री ने पुलिस पर लगाया बार-बार प्रताड़ित करने व बिना किसी कारण के गिरफ्तार करने का आरोप

केंद्रीय मंत्री ने पुलिस पर लगाया बार-बार प्रताड़ित करने व बिना किसी कारण के गिरफ्तार करने का आरोप हाइकोर्ट के न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने स्वीकार की याचिका, जल्द होगी सुनवाई कोलकाता. केंद्रीय मंत्री और सांसद सुकांत मजूमदार ने कोलकाता पुलिस पर बार-बार प्रताड़ित करने व अति सक्रियता का आरोप लगाते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है. बुधवार को श्री मजूमदार स्वयं कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंचे और इसे लेकर अदालत में याचिका दायर की. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कोलकाता पुलिस ने श्री मजूमदार को भवानीपुर क्षेत्र से हिरासत में लिया था. श्री मजूमदार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि वह जहां भी जाते हैं, पुलिस उनके कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करती है. बिना किसी कारण के उन्हें गिरफ्तार कर लिया जा रहा है. हाइकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री मजूमदार ने कहा कि यह संविधान द्वारा दिये गये मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है, जिसके कारण वह कलकत्ता उच्च न्यायालय आये हैं. उन्होंने कहा कि हाल के कुछ दिनों में उन्हें तीन बार अलग-अलग जगहों पर हिरासत में लिया गया. भाजपा सांसद ने बताया कि 28 जून को उन्हें “लोकतांत्रिक आंदोलन ” के चलते हिरासत में लिया गया था, जिसके कारण उन्हें पूरी रात लालबाजार पुलिस लॉकअप में रहना पड़ा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा : पिछले महीने मुझे तीन बार अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया गया. 12 जून को मुझे कालीघाट में हिरासत में लिया गया. 20 जून को जब मैं एक शख्स के घर जा रहा था और 28 जून को लोकतांत्रिक आंदोलन करने के कारण हिरासत में लिया गया. यह किसी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है, इसलिए उन्होंने लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. लॉ कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर तृणमूल सरकार पर बोला हमला : भाजपा नेता ने दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज में सामूहिक बलात्कार मामले को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की और कहा कि राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार एक कॉलेज कैंपस को सुरक्षित रख पाने में असफल रही है. श्री मजूमदार का कहना है कि तृणमूल की सरकार इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है. कोलकाता में सामूहिक बलात्कार की घटना पर केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य सरकार एक कॉलेज कैंपस को सुरक्षित नहीं रख पा रही है. अगर कॉलेज कैंपस में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म होता है, तो आपकी शिक्षा प्रणाली और कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्न उठता है. श्री मजूमदार ने कहा कि इस मामले को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel