बंगाल एसटीएफ की टीम ने आसनसोल बस स्टैंड के पास से किया गिरफ्तार
जब्त सभी जाली नोट 500-500 रुपये के बताये गये
प्रतिनिधि, कोलकाता.
मालदह से आम की पेटी में छिपाकर जाली नोट की सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बंगाल एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम राजेंद्र कुमार यादव (63) है. वह पुरुलिया जिले के नितुरिया इलाके का निवासी बताया गया है. उसके द्वारा मालदह से आसनसोल बस स्टैंड में लाये गये आम की पेटियों की जांच करने पर 500 रुपये के 196 नकली नोट जब्त किये गये हैं. जिसकी कुल वैल्यू 98 हजार रुपये है. वह इन नोट को किसे सप्लाई करनेवाला था, क्या वह इसी प्रकार से मालदह से पहले भी जाली नोट लाकर इसकी सप्लाई आसनसोल एवं आसपास के इलाकों में कर चुका है. एसटीएफ की टीम, इन सवालों के जवाब के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि मालदह से आया एक व्यक्ति आम की पेटियों में नकली नोट लेकर आसनसोल बस स्टैंड में आने वाला है. इस गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल एसटीएफ की टीम ने आसनसोल बस स्टैंड में होने वाली सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी. अचानक एक व्यक्ति की हरकतों को देखकर उन्हें संदेह हुआ. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि वह लगातार आम की पेटियों को लेकर अन्य वाहन में तेजी से लोड कर वहां से भागने की कोशिश करने लगा. इसी समय एसटीएफ की टीम वहां पहुंची और आम की पेटियों की जांच की तो नकली नोट विभिन्न पेटियों में उन्हें मिले. राजेंद्र कुमार यादव इस बारे में कोई भी सटीक जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सभी नोट जब्त कर लिये गये हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है