23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Suvendu Adhikari : दुर्गापूजा व कालीपूजा के दौरान हुई अशांति की जांच कराने की मांग

Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को न्यायमूर्ति हरीश टंडन और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ के समक्ष यह याचिका दायर की.

Suvendu Adhikari : दुर्गापूजा के बाद कालीपूजा के दौरान भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अशांति की घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं की जांच की मांग करते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. शुभेंदु ने हिंसा की घटनाओं की एनआइए से जांच कराने की मांग की है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है.

शुभेंदु अधिकारी ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका

उल्लेखनीय है कि एक अक्तूबर को कोलकाता के दो इलाकों में कई उपद्रवियों ने मंदिर और गुरुद्वारा पर हमले किये थे. साथ ही कुछ खास समुदाय के लोगों पर एक विशेष वर्ग के लोगों ने हमला भी किया था. श्री अधिकारी ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्य में पहले भी ऐसी क्रूर घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए घटना की जांच एनआइए से करायी जानी चाहिए.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : सुप्रीम कोर्ट में आज आरजी कर मामले की सुनवाई टली, कल आ सकता है फैसला

कल सुनवाई की संभावना

शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को न्यायमूर्ति हरीश टंडन और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ के समक्ष यह याचिका दायर की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है.

Also Read : Kolkata News : सीआईडी ने आखिर किस मामले में अर्जुन सिंह को किया तलब, जानें यहां

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel