प्रतिनिधि, बर्दवान/पानागढ़
पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना इलाके के भातार स्थित नारायणपुर उच्च विद्यालय में एक नाबालिग छात्रा के साथ अशालीन आचरण करने का आरोप स्कूल के शिक्षक पर लगा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्कूल को घेर कर उन्होंने पथराव किया. तनाव और उत्तेजना बढ़ने पर मौके पर काफी संख्या में पहुंची पुलिस के साथ भी स्थानीय लोगों की झड़प और धक्का मुक्की हुई. पुलिस ने शिक्षक को जब बचाकर लवे जाने की कोशिश की तो स्थानीय लोगों ने अभियुक्त शिक्षक को पुलिस से छीन कर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. समूचा स्कूल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
क्या है मामला : स्थानीय लोगों का आरोप है कि कक्षा छह की एक छात्रा के साथ स्कूल के ही एक शिक्षक द्वारा जबरन बाथरूम में ले जाकर अशालीन आचरण किया गया. इस घटना की जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों को जब घटना से अवगत कराया गया तो लोगों ने स्कूल का घेराव कर लिया और आरोपी शिक्षक को उनके हवाले करने की मांग की. उत्तेजना और तनाव बढ़ने पर स्कूल के शिक्षकों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की झड़प और धक्कामुक्की हुई. पथराव में भातार थाने के प्रभारी घायल हो गये. महिलाओं ने ही जमकर पथराव किया. पुलिस को भीड़ को तितरबितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद अभियुक्त शिक्षक को बरामद कर पुलिस थाने ले गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी शिक्षक का नाम श्यामद गाइन है. पुलिस आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त शिक्षक ने इसके पूर्व इसी विद्यालय की एक छात्रा से प्रेमविवाह किया है. वह इसी गांव का दामाद भी है. लेकिन एक बार फिर उक्त शिक्षक ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है