संवाददाता, कोलकाता
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (एसएलएसटी 2025) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 14 जुलाई से बढ़ाकर 21 जुलाई कर दी है. 35726 असिस्टेंट टीचर पोस्ट पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित की गयी थी. एसएससी ने अधिसूचना जारी कर आवेदन की तिथि बढ़ाये जाने की जानकारी दी है. कहा गया है कि जो अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, उन्हें आवेदन करने के लिए कुछ और दिन मिलेंगे. परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात दिन बढ़ाने के कारण के बारे में एसएससी अधिकारी ने बताया कि तकनीकी और सर्वर संबंधी समस्याओं के कारण कई उम्मीदवार पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाये थे. यह समस्या संज्ञान में आने के बाद आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई तक बढ़ा दी गयी. 21 जुलाई शाम 5:59 बजे तक आवेदन जमा किये जा सकेंगे और उसी दिन रात 11:59 बजे तक शुल्क जमा किया जा सकेगा. 30 मई की अधिसूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है. लिखित परीक्षा के परिणाम अक्तूबर के चौथे सप्ताह में जारी हो सकते हैं. काउंसलिंग नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है