27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल के मैदान पर अतिक्रमण को लेकर भालुका में तनाव

नदिया जिले के नवद्वीप ब्लॉक के भालुका इलाके में खेल के मैदान पर अतिक्रमण को लेकर रविवार सुबह तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी.

पुलिस और स्थानीय लोगों में टकराव

कल्याणी. नदिया जिले के नवद्वीप ब्लॉक के भालुका इलाके में खेल के मैदान पर अतिक्रमण को लेकर रविवार सुबह तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी. आरोप है कि कब्जा रोकने पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच टकराव हुआ, जिसमें पुलिस पर महिलाओं पर लाठीचार्ज का आरोप लगा, जबकि जवाब में पुलिस पर ईंटें फेंकी गयीं.

तीन प्रमोटरों पर कब्जे का आरोप, अदालत से मिला था स्थानीय लोगों को समर्थन : स्थानीय लोगों का आरोप है कि दशकों पुराने इस दो बीघा मैदान पर बिष्णुपुर के रणमित्र, भालुका के गौर घोष और डी पाड़ा के जुबेर शेख नामक प्रमोटर कब्जा करना चाहते हैं. रविवार को आरोप है कि प्रमोटरों के समर्थकों ने किराये के गुंडों के साथ वहां पहुंचकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. विरोध करने पर एक व्यक्ति ने बंदूक दिखाकर धमकी दी. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह मामला अदालत तक पहुंच चुका है और अदालत ने इस भूमि को खेल मैदान मानते हुए स्थानीय लोगों के पक्ष में फैसला दिया है.

पुलिस बल की तैनाती, महिलाओं पर लाठीचार्ज का आरोप : घटना की जानकारी मिलने पर कृष्णनगर कोतवाली और नवद्वीप थाने से भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी शिकायत सुने महिलाओं पर लाठीचार्ज किया. गुस्साये स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ईंटें फेंकीं. बाद में नवद्वीप पुलिस स्टेशन के आइसी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से अदालत के आदेश और दस्तावेज देखने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel