कोलकाता. मां फ्लाइओवर से होकर जा रहे युवक की बाइक रोक कर 4नंबर ब्रिज के पास एक युवक लिफ्ट के नाम पर बाइक पर सवार हो गया. इसके बाद उसे बेनियापुकुर इलाके में स्थित गोबरा रोड में रेलवे ब्रिज के पास ले जाकर हथियार दिखाकर उसे लूट लिया. विरोध करने पर हथियार से उसे घायल भी कर दिया. पीड़ित व्यक्ति का नाम किशलय मुखर्जी बताया गया है.
शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि वह रात को 11.40 बजे मां फ्लाइओवर से होकर जा रहा था, अचानक चार नंबर ब्रिज के पास एक अनजान युवक ने उसकी बाइक रोकी एवं लिफ्ट देने का आग्रह किया. शिकायत में पीड़ित किशलय ने बताया कि वह युवक बाइक पर सवार होते ही हथियार निकाल कर उसे बेनियापुकुर इलाके के गोबरा रोड के पास रेलवे ब्रिज के पास ले गया. वहां जाते ही उस बदमाश के तीन अन्य साथियों ने उसकी बाइक आगे ले जाने से रोक दी. इसके बाद उसके पास मौजूद 1500 रुपये छीनकर और रुपये की मांग की. इसके अलावा और रुपये नहीं होने की बात सुनते ही बदमाशों ने उसके शरीर पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि घटना के समय उसने काफी तेज चीख कर अन्य लोगों से मदद मांगी, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. इस बीच बदमाश उसे लूट लिये और उसे जख्मी करने के बाद वहां से फरार हो गये. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.
आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों की मदद से बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है