24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईएम बाइपास में नौ शौचालय बनायेगा निगम

महानगर के ईएम बाइपास इलाके में कोलकाता नगर निगम द्वारा नौ पे एंड यूज टॉयलेट का निर्माण कराया जायेगा.

कोलकाता. महानगर के ईएम बाइपास इलाके में कोलकाता नगर निगम द्वारा नौ पे एंड यूज टॉयलेट का निर्माण कराया जायेगा. उल्टाडांगा के हिडको से गरिया ढलाई ब्रिज तक इस शौचालयों को तैयार किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुभाष सरोवर, रूबी और पाटुली क्रासिंग को छोड़ कर उक्त इलाके में कहीं भी निगम का शौचालय नहीं है. नतीजतन, कई बार आम लोगों को शौच करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में निगम का पर्यावरण विभाग ईएम बाईपास इलाके में शौचालयों का निर्माण कर लोगों को सेवा प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. इस संबंध में संबंधित विभाग के मेयर परिषद के सदस्य स्वपन समाद्दार ने कहा कि बाईपास इलाके में सड़कों के किनारे कुल नौ शौचालय बनाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि ईस्ट वेस्ट मेट्रो का आंशिक रूप से शुभारंभ हो चुका है. आने वाले दिनों में मेट्रो सेवा पूरी तरह से शुरू हो गयी तो बाईपास पर अतिरिक्त यात्रियों का दबाव बढ़ जायेगा. नतीजतन, नागरिकों की सुविधा के लिए स्वच्छ और आधुनिक शौचालय अब समय की मांग है. उन्होंने बताया कि इन नौ पे एंड यूज शौचालयों के निर्माण पर करीब तीन करोड़ 24 लाख रुपये की लागत आ सकती है. उन्होंने बताया कि शौचालयों के निर्माण के लिए निगमन का पर्यावरण और सड़क विभाग की संयुक्त रुप से सर्वे का काम शुरू कर दिया है. उधर, सूत्रों का कहना है कि ईएम बाईपास के किनारे शौचालयों के निर्माण के लिए जगह की भी पहचान कर ली गयी है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel