संवाददाता, कोलकाता
मोचीपाड़ा थानाक्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी व्यवसायी से ज्वेलरी बनाने के नाम पर 2.364 किलो ठोस सोना लेकर कुछ शातिर लोग फरार हो गये. उक्त सोने की कीमत एक करोड़ 89 लाख 12 हजार रुपये है. आरोप है कि गहने बनाने के लिए शातिर आरोपियों ने ज्वेलरी व्यवसाई से 95.50 लाख रुपये मेकिंग चार्ज भी लिया था. इसके बाद से न तो उसने गहने बनाकर लौटाये और न ही मेकिंग चार्ज या लिया गया ठोस सोना ही लौटाया. इसके बाद ज्वेलरी व्यवसायी अनिरुद्ध दास ने मोचीपाड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. क्या था मामला : पुलिस के मुताबिक धोखाधड़ी का शिकार होकर इसकी शिकायत दर्ज कराने वाले अनिरुद्ध दास ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बोटेनिकल गार्डेन में उनका सोने का व्यवसाय है. मध्य कोलकाता के बहूबाजार इलाके के सर्पेंटाइन लेन में भी उनकी कंपनी की एक शाखा है. उनकी कंपनी ठोस सोना एवं ज्वेलरी बेचती है. उन्होंने ठोस सोना लेकर ज्वेलरी बनाने वाले उत्तर 24 परगना के बरानगर के एक वर्कशॉप के लोगों से ठोस सोना देने के एवज में ज्वेलरी बनाने का एग्रीमेंट किया था. इसके बाद वर्कशॉप के लोगों को उन्होंने मौजूदा समय में एक करोड़ 89 लाख 12 हजार मूल्य का 2.364 किलो ठोस सोना उनके हवाले कर दिया. इसके साथ ही 95 हजार रुपये मेकिंग चार्ज के लिए भी एडवांस लिया.महीनों बीत गये, पर नहीं मिले गहने
पीड़ित ज्वेलरी व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि सोना लेने के बाद कई बार संपर्क करने के बावजूद न तो उन्हें ज्वेलरी मिली और न तो उनका ठोस सोना ही वापस दिया गया. मेकिंग चार्ज के रुपये भी उसे नहीं मिले. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत मोचीपाड़ा थाने में दर्ज कराने का फैसला लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है