24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”लक्खी भंडार नहीं लेने पर ही बन पायेगी सड़क”

बीडीओ की विवादित टिप्पणी

बीडीओ की विवादित टिप्पणी

कोलकाता. सरकारी खजाने पर बढ़ते भत्ते और अनुदान के बोझ के बीच विकास कार्यों के लिए आवंटित राशि पर भी असर पड़ रहा है. इसी कड़ी में जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया. राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर अंचल के उत्तर बंगाल फार्म इलाके में प्रदर्शनकारियों से निपटते हुए राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने अपना आपा खो दिया और विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से स्पष्ट कहा कि लक्खी भंडार का पैसा नहीं लेने पर ही सड़कें बनेंगी. दरअसल, राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर अंचल के उत्तर बंगाल फार्म इलाके में लगभग तीन किलोमीटर कच्ची सड़क की हालत बेहद खराब है. इसी के विरोध में इलाके के लोग सड़क जाम प्रदर्शन में शामिल हुए. लगभग दो घंटे तक यह जाम और विरोध प्रदर्शन जारी रहा, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जाम की खबर मिलते ही बेलाकोबा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बीडीओ प्रशांत बर्मन भी मौके पर आये और प्रदर्शन देख अपना आपा खो बैठे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से पूछा, “अगर आपको लक्खी भंडार मिल रहा है, तो सड़कों पर प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं?” जब प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सड़क बनाने की मांग की, तो बीडीओ ने कहा : अगर आप लक्खी भंडार से पैसे नहीं लेंगे, तो उस पैसे से सड़क बनवा दी जायेगी. उनके इस बयान से मामला गरमा गया.

और प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel