22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 वर्षों से बंद लाइट एंड साउंड शो को फिर चालू करने की योजना

मोहर कुंज में लाइट एंड साउंड शो एक बार फिर से शुरू हो सकता है. जो करीब 10 वर्ष से बंद है. इस शो को दोबारा चालू करने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से विशेष योजना बनायी गयी है.

मोहर कुंज में फिर लौटेगी रौनक, नगर निगम ने शुरू की कवायद

संवाददाता, कोलकाता

मोहर कुंज में लाइट एंड साउंड शो एक बार फिर से शुरू हो सकता है. जो करीब 10 वर्ष से बंद है. इस शो को दोबारा चालू करने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से विशेष योजना बनायी गयी है. इसके लिए निगम की ओर से मोहर कुंज में बुनियादी ढांचे में सुधार भी किया जायेगा. बता दें कि लाइट एंड साउंड शो में फव्वारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पर यहां फव्वारा भी खराब पड़ा हुआ है. अब इस फव्वारे को फिर चालू करने में एक करोड़ से अधिक का खर्च आ सकता है. यहां लाइट एंड साउंड शो और फव्वाो की देख-रेख का जिम्मा एक निजी कंपनी पर था. लेकिन वह कंपनी ठीक तरह से रखरखाव नहीं कर पा रही थी. बाद किसी दूसरी कंपनी को यह कार्य भार सौंपा गया, लेकिन उस कंपनी ने भी अपने हाथ खड़े कर दिये. इसके बाद से ही करीब 10 वर्षों से यहां फव्वारा सह लाइट एंड साउंड शो बंद है. निगम सूत्रों के अनुसार, तत्कालीन जिम्मेदार संस्था ने इस लाइट एंड साउंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर करोड़ों रुपये खर्च किये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel