23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी युवक ने तोड़ा टर्मिनल का कांच, भागने की कोशिश में हुआ गिरफ्तार

शुक्रवार रात को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बांग्लादेशी युवक ने इंटरनेशनल लाउंज की खिड़की का कांच तोड़ कर बाहर निकलने की कोशिश की. युवक की पहचान मोहम्मद अशरफुल (25) के रूप में हुई है, जो सिंगापुर से ढाका जा रहा था.

कोलकाता.

शुक्रवार रात को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बांग्लादेशी युवक ने इंटरनेशनल लाउंज की खिड़की का कांच तोड़ कर बाहर निकलने की कोशिश की. युवक की पहचान मोहम्मद अशरफुल (25) के रूप में हुई है, जो सिंगापुर से ढाका जा रहा था और कोलकाता में ट्रांजिट में था. अशरफुल के पास भारत का वीजा नहीं था, इसलिए उसे इंटरनेशनल ट्रांजिट लाउंज में ही रुकना था.

क्या है घटना : बताया गया कि अशरफुल अचानक इंटरनेशनल टर्मिनल के शीशे को तोड़ने की कोशिश करने लगा. इस दौरान उसने खुद को भी घायल कर लिया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रोका और हिरासत में ले लिया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पूछताछ में किया चौंकाने वाला दावा : पूछताछ के दौरान अशरफुल ने कहा : उसे लगा कि सूर्य का प्रकाश शक्ति बढ़ायेगा. हालांकि, उसकी मानसिक स्थिति को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है और पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है.

क्या कहते हैं एयरपोर्ट अधिकारी : एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री को, जिसके पास भारत का वीजा नहीं है, उसे एयरपोर्ट के इंटरनेशनल ट्रांजिट क्षेत्र में ही रुकना होता है. अशरफुल ने नियमों को ताक पर रखते हुए जबरन बाहर निकलने का प्रयास किया, जो कि सुरक्षा का उल्लंघन है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. उसके इरादों और मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या उसके पीछे कोई और मकसद था या वह मानसिक रूप से अस्थिर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel