संवाददाता, कोलकाता
खंभों में दरारों के देखे जाने के बाद कवि सुभाष स्टेशन के बंद होने की खबर से पहले ही यात्री परेशान थे, तभी एक मेट्रो रैक से चिंगारी निकलने के बाद गुरुवार को चांदनी चौक स्टेशन मेट्रो स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि जैसे ही एक मेट्रो रेक चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन में दाखिल हुआ, उसके नीचे से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं. इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया.यह घटना चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर हुई. मेट्रो रेक शहीद खुदीराम की ओर जा रही थी. यह घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हुई. पहले से ही परेशान यात्री उक्त घटना के बाद हंगामा करने लगे.
यात्रियों की शिकायत थी कि मेट्रो के एक डिब्बे के नीचे से आग की लपटें और धुआं निकलता देखा. यात्रियों से उक्त घटना की जानकारी सुरक्षाकर्मियों को दी. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मेट्रो रेक को खाली कराया. रेक को खाली करके कार शेड ले जाया गया. संबंधित रेक के यात्रियों को अगली मेट्रो में रवाना कर दिया गया.इस पूरे घटना क्रम के दौरान मेट्रो सेवा कुछ देर के लिए बाधित रही. हालांकि कुछ समय के बाद सेवा सामान्य हो गई. हालांकि, इंजीनियर इस बात की जांच कर रहे हैं कि मेट्रो के फर्श से अचानक आग क्यों निकली.
रविवार को हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक मेट्रो सेवा रहेगी बंद
कोलकाता. ग्रीन लाइन के पूरे खंड में स्वचालित ट्रेन संचालन (एटीओ) परीक्षण के लिए तीन अगस्त (रविवार) को ग्रीन लाइन-2 के हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक पूर्ण यातायात बाधित रहेगा. रविवार को ग्रीन लाइन-2 पर कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि उस दिन ब्लू लाइन के दक्षिणेश्वर और शहीद खुदीराम स्टेशनों के बीच सामान्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है