खड़गपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के मेदिनीपुर शहर के पंचूचौक इलाके में स्थित एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी. शॉपिंग मॉल से जुड़े एक फ्लैट से धुआं निकलता देख लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आये. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले फ्लैट से धुआं निकलते देखा और कुछ ही देर में फ्लैट में आग लग गयी. शॉपिंग मॉल के कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर (आग बुझाने वाले यंत्र) की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलने पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया. दमकल कर्मियों के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
चलती स्कूटी में लगी आग, चालक की बची जान
खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दांतन थाना के आंगुवां के मालपाड़ा इलाके में खड़गपुर – बालासोर मुख्य सड़क पर एक चलती हुइ स्कूटी में अचानक आग लग गयी. चालक ने किसी तरह स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार, एक युवक स्कूटी लेकर बेलदा से दांतन की ओर जा रहा था.इस दौरान उसके स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया.उसने एक पंप से पेट्रोल लिया. कुछ दूर जाने के बाद उसे कुछ जलने की बू आने लगी. अचानक स्कूटी से आग की लपटें उठने लगीं. कुछ ही देर में स्कूटी जलकर राख हो गयी. घटना के चलते इलाके में यातायात बाधित हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है