संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना के नोदाखाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चोर को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है. जांच में चौंकाने बात सामने आयी है. आरोपी करोड़पति बताया जा रहा है. आरोपी के घर की तलाशी लेने पर पुलिस को पता चला कि चोर करोड़पति है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन मंजिला मकान महंगे टाइल्स व संगमरमर से बना है, जिसमें कई झूमर भी लगे हैं. हर कमरे में महंगे लकड़ी के फर्नीचर हैं. बाथरूम में एक बड़ा बाथटब है. घर में कई तरह की एक्सरसाइज मशीनें हैं. दो मोटरसाइकिलें हैं.
ॅॅघर के आसपास फूल और फलों के बगीचे हैं. घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. पहली नजर में घर को देखनेवाला कोई भी व्यक्ति यही कहेगा कि यह मकान रसूखदार की होगी. गत एक जून को पुलिस को सूचना मिली कि राजापुर थाना क्षेत्र के घोषालचक इलाके के हालदारपाड़ा में एक घर में चोर घुसा है. तुरंत राजापुर थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. बाद में उसे थाने ले आये और उससे पूछताछ की. पहले वह अपना नाम गलत बता रहा था. सोमवार को जब उसे कोर्ट में पेश किया गया, तो न्यायाधीश ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. उसके बाद चरणों में पूछताछ जारी रही. बाद में आरोपी ने अपना नाम अमित दत्ता बताया. उसका घर दक्षिण 24 परगना के नोदाखाली थाना क्षेत्र के भेटकाखाली गांव में होने की बात सामने आयी. मंगलवार की रात पुलिस अमित दत्ता को जांच के लिए उसके घर ले गयी. तब जाकर उसके करोड़पति होने की बात सामने आयी. स्थानीय निवासियों का कहना है कि आरोपी अमित ने करीब 13 से 14 साल पहले महेशतला से सातगछिया विधानसभा क्षेत्र में जमीन का एक प्लॉट खरीद कर वहां घर बनाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है