बांग्ला भाषा को बांग्लादेशी बताने पर भड़कीं ममता
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली दिल्ली पुलिस ने बांग्ला भाषा को बांग्लादेशी भाषा कह कर न सिर्फ बंगालियों का अपमान किया है, बल्कि संविधान का भी उल्लंघन किया है. मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा : देखिये, अब दिल्ली पुलिस, जो केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के सीधे नियंत्रण में है, वह बांग्ला को बांग्लादेशी भाषा बता रही है. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि बांग्ला हमारी मातृभाषा है. यही वह भाषा है, जिसमें रवींद्रनाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंद ने रचना की, जिसमें हमारा राष्ट्रीय गान लिखा गया है. करोड़ों भारतीय इस भाषा में बोलते और लिखते हैं. इस भाषा को भारतीय संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त है. ऐसे में इसे बांग्लादेशी कहना बेहद शर्मनाक और अपमानजनक है. उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया में कहा : यह बयान न केवल बंगालियों का अपमान है, बल्कि असंवैधानिक, राष्ट्रविरोधी और सांस्कृतिक रूप से अपमानजनक है. ममता बनर्जी ने देशभर के नागरिकों और सभी लोकतंत्रप्रेमियों से अपील की कि वे इस विषय पर चुप न रहें और केंद्र सरकार की इस बांग्ला विरोधी मानसिकता के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज करें. मुख्यमंत्री ने कहा : केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा इस तरह की भाषा का प्रयोग सभी बांग्ला भाषी भारतीयों को नीचा दिखाने और अपमानित करने की साजिश है. हम इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है