तृणमूल कांग्रेस ने बतायी विपक्षी दल की अंदरूनी कलह, भाजपा का इनकार
बनगांव. हरिणघाटा के भाजपा विधायक असीम सरकार ने रविवार को गोपालनगर के नित्यानंद आश्रम में आयोजित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) आवेदन शिविर में ठाकुरबाड़ी को लेकर तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने अपने बयान में सीधे तौर पर कहा कि ठाकुरबाड़ी में सीएए के लिए आवेदन कर रहे लोगों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है, इसलिए लोग सीधे नित्यानंद आश्रम आकर आवेदन करें.
ठाकुरबाड़ी में झमेला, यहां नहीं : असीम : विधायक असीम सरकार ने कहा : ठाकुरबाड़ी में लोगों को कहा जा रहा है कि पहले मतुआ कार्ड बनाओ, फिर सर्टिफिकेट मिलेगा और फिर सीएए के लिए आवेदन किया जायेगा. साथ ही लोगों से एक महीने बाद आने को कहा जा रहा है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन नित्यानंद आश्रम में कोई झंझट नहीं है, सीधे आकर आवेदन करें. विधायक का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब मतुआ समुदाय में ठाकुरबाड़ी (ठाकुर परिवार) का प्रभाव काफी गहरा है. उनकी इस टिप्पणी को राजनीतिक गलियारों में भाजपा के भीतर खींचतान के तौर पर देखा जा रहा है.
तृणमूल का हमला, भाजपा का इनकार : तृणमूल कांग्रेस ने इस बयान को भाजपा की अंदरूनी कलह का संकेत बताया. पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि भाजपा के नेता खुद ही एक-दूसरे के खिलाफ बोल रहे हैं और इससे साफ है कि पार्टी के भीतर मतभेद गहराते जा रहे है. वहीं, भाजपा नेताओं ने इस आरोप को खारिज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है