27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1.47 करोड़ की ठगी में तीन गिरफ्तार, 32 लाख नकदी समेत लाखों के गहने बरामद

बागुईहाटी थाने की पुलिस ने 1.47 करोड़ की ठगी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

कार्रवाई. पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किये मैक बुक समेत कई सामान व दस्तावेज

संवाददाता, कोलकाता

बागुईहाटी थाने की पुलिस ने 1.47 करोड़ की ठगी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ के बाद सोमवार को पुलिस ने 32 लाख रुपये समेत लाखों के गहने, चार फोन, एक मैकबुक (एक प्रकार का मैक लैपटॉप कंप्यूटर) समेत कई सामान व दस्तावेज़ जब्त किये हैं. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों के नाम धीरज सरकार उर्फ बुम्बा, अभिजीत भौमिक और मिलन तालुकदार है. तीनों को बारासात कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने तीनों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

गिरफ्तार धीरज बागुईहाटी के अश्विनीनगर का, अभिजीत मोहनपुर के नोना चंदनपुकुर का और मिलन न्यूटाउन के जात्रागाछी का निवासी है. घटना की शिकायत गत आठ जुलाई को हुई थी. हुगली जिले के उत्तरपाड़ा के भद्रकाली के शांति नगर बाई लेन इलाके के निवासी इंद्रजीत साहा ने धीरज, अभिजित और नीला माधव समेत अन्य के खिलाफ बागुईहाटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. उसने आरोप लगाया कि धीरज से जान-पहचान होने के कारण वह और उसके साथियों ने मिलकर उसने कर्ज के तौर पर 1,47,00,000 रुपये लिये थे, जो उन लोगों ने मार्च 2025 तक वापस करने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में पैसे वापस करने से इंकार कर दिये. पैसे मांगने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकियां दे रहे थे. इसके बाद पीड़ित ने ठगा महसूस कर थाने में शिकायत की. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों से बाकी रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel