23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

35 लाख की लॉटरी ठगी के मामले में तीन गिरफ्तार

जिले के खानाकुल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर बीमा और लॉटरी के नाम पर करीब 35 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मुख्य आरोपी को चार दिनों की पुलिस हिरासत

प्रतिनिधि, हुगली.

जिले के खानाकुल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर बीमा और लॉटरी के नाम पर करीब 35 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस सिलसिले में खानाकुल थाने में गत वर्ष 14 अगस्त को आइपीसी की धारा 420, 406 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया था. यह जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर अगिनेश्वर चौधरी ने दी.

मामले की जांच कर रही हुगली ग्रामीण साइबर क्राइम थाने की एक विशेष टीम ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पता चला कि आरोपित लोग फोन पर बीमा पॉलिसी फिर से चालू कराने या लॉटरी जीतने का झांसा देकर लोगों से बड़ी रकम वसूलते थे. मुख्य आरोपी सौरव आचार्य को हावड़ा जिले के निश्चिंदा के बाली इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में उसने ठगी की बात स्वीकार की है.

पुलिस ने उसके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक खातों की पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं. पीड़ित ने कुछ धनराशि एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से वापस पा ली है, जबकि शेष राशि की बरामदगी के लिए जांच जारी है. गिरफ्तारी के बाद सौरव आचार्य को आरामबाग अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel