बनगांव. भारत-बांग्लादेश के बीच पेट्रापोल भूमि बंदरगाह से इंटरनेट लिंक फेल होने के कारण दो देशों के बीच वाणिज्यिक व्यापार प्रभावित हो गया है. माल का निर्यात लगभग बंद हो गया है. वस्तुओं का आयात भी प्रभावित हुआ है. लिंक फेल होने के कारण कस्टम विभाग का सर्वर बंद है. बताया जा रहा है कि पेट्रापोल भूमि बंदरगाह पर लगभग सात दिनों से लिंक फेल है. बांग्लादेश को माल का निर्यात लगभग बंद हो गया है. वस्तुओं के आयात पर भी असर पड़ा है. सीमा शुल्क विभाग से अनुमोदित आयातकों एवं निर्यातकों के प्रतिनिधियों के संगठन ””””पेट्रापोल क्लियरिंग एजेंट स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन”””” ने इसे लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ईमेल भेजकर समस्या के समाधान के लिए तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है. संगठन के सचिव कार्तिक चक्रवर्ती ने कहा कि कि इंटरनेट कनेक्शन क्यों वापस नहीं आ रहा है. इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है. इसलिए, मंत्री से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है. सूत्रों के अनुसार, यदि माल से भरे ट्रक कुछ दिनों तक खड़े रह जाएं तो माल क्षतिग्रस्त हो जाता है. इससे करोड़ों के नुकसान की आशंका है. रोजाना 300 से 350 वाणिज्यिक वाहनों का आवागमन होता है. लिंक फेल होने के कारण इस भूमि बंदरगाह पर सैकड़ों वाणिज्यिक वाहनें अटकी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है