22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल ने किया सड़क का शुद्धिकरण

श्री राय ने कहा कि भाजपा ने इस सड़क को अपवित्र किया था, जिसे आज पवित्र किया गया.

जिस रास्ते गयी थी भाजपा की रैली, उस रास्ते पर तृणमूल नेताओं ने छिड़का गंगाजल

हावड़ा. भाजपा द्वारा शनिवार को दासनगर से कदमतला तक कन्या सुरक्षा यात्रा करने के बाद सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी इसी मार्ग पर एक रैली निकाली गयी. रैली में शामिल तृणमूल नेताओं ने सड़क पर गंगाजल का छिड़काव करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में उस दिन रैली निकालने के बाद यह सड़क अशुद्ध हो गयी थी, जिसे गंगाजल छिड़क कर शुद्ध किया गया. रैली में चौंकाने वाली बात यह थी कि मंत्री अरूप राय, खेल राज्यमंत्री मनोज तिवारी साथ-साथ दिखे. दोनों मंत्री एक साथ गंगाजल छिड़कते हुए देखे गये. श्री राय ने कहा कि भाजपा ने इस सड़क को अपवित्र किया था, जिसे आज पवित्र किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्य में बांग्ला बोले जाने से उसे बांग्लादेशी बताकर उसके साथ मारपीट की जा रही है. यह अस्वीकार्य है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस की इस रैली को लेकर प्रदेश भाजपा नेता उमेश राय ने अपनी भड़ास निकाली है. भाजपा नेता ने कहा कि अगर भाजपा की रैली से सड़क अशुद्ध हुआ है, तो गंगाजल छिड़काव कर उसे शुद्ध किया गया. अगर ऐसा है, तो तृणमूल कांग्रेस सरकार के शासनकाल में आरजी कर, कसबा लॉ कॉलेज सहित राज्य के कई जगहों पर दुष्कर्म की घटना हुई है, तो क्या ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की सरकार को ही गंगा में डूबो देना गलत होगा. आठ महीने की देरी है. जनता इस सरकार पर गंगाजल छिड़केगी नहीं, बल्कि गंगा में उठा कर विसर्जन कर देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel