हुगली.
भाजपा शासित विभिन्न राज्यों में बंगालियों और बांग्ला भाषा के प्रति अपमानजनक रवैये के विरोध में राज्यभर में तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर बुधवार को हुगली-श्रीरामपुर सांगठनिक जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से महाजुलूस निकाला गया. यह जुलूस श्रीरामपुर के बटतला से शुरू होकर सेवड़ाफुली फाड़ी मोड़ तक गया. मौके पर चांपदानी के विधायक और जिला अध्यक्ष अरिंदम गुईन ने कहा है कि भाजपा की ओर से बंगालियों की संस्कृति, भाषा और अस्मिता पर बार-बार हमले किया जा रहे हैं. इसके खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हम सड़कों पर उतरे हैं. यह महाजुलूस केवल विरोध नहीं है, बंगाली अस्मिता की रक्षा का संकल्प है. इस रैली में सभाधिपति रंजन धारा, चुंचुड़ा के विधायक असीत मजुमदार, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरिधारी साहा, रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, कोन्नगर के चेयरमैन सपन कुमार दास सहित कई अन्य पार्षद व नेता धनियाखाली की विधायक और हुगली-श्रीरामपुर सांगठनिक जिला तृणमूल कांग्रेस की चेयरपर्सन असीमा पात्र तथा चांपदानी के विधायक और जिला अध्यक्ष अरिंदम गुंईन आह्वान पर शामिल हुए थे.उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सोमवार को श्रीरामपुर के बटतला से विरोध रैली निकाली गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है