दिया हरसंभव मदद का भरोसा
हुगली. पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर गश्त के दौरान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिसड़ा निवासी बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव को पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमा पर तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ है. चांपदानी के विधायक और तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरिंदम गुईन, रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, इक़बाल अहमद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार, ब्रह्मदेव रविदास और सुरेश तिवारी भी परिवार के पास पहुंचे और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. पूर्णम कुमार साव, बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात थे. बताया गया है कि वे ड्यूटी पर रहते हुए खेतों में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे एक पेड़ की छांव में बैठ गये. इसी बीच वे गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गये, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया. घटना की जानकारी रात आठ बजे जवान के एक साथी ने फोन पर उनके परिवार को दी. खबर मिलते ही रिसड़ा के वार्ड संख्या 13 स्थित उनके घर और पूरे इलाके में चिंता की लहर दौड़ गयी. जवान की पत्नी रजनी साव, बुजुर्ग पिता भोलानाथ साव, मां देबंती देवी और आठ वर्षीय पुत्र गहरे तनाव में हैं. स्थानीय लोग और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी जवान के परिवार से मिलने पहुंचे और भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे को उच्च स्तर तक पहुंचायेंगे. सीमा पर फ्लैग मीटिंग के जरिये इस संवेदनशील मुद्दे के समाधान की कोशिश की जा रही है. परिवार और पूरा देश जवान की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है