22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बम विस्फोट की जांच के लिए हाइकोर्ट जाने वाला तृणमूल नेता पार्टी से हुआ निष्कासित

राज्य में हाल ही में हुए एक बम विस्फोट की जांच के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख करने पर तृणमूल कांग्रेस के जिलास्तर के एक नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

संवाददाता, कोलकाता.

राज्य में हाल ही में हुए एक बम विस्फोट की जांच के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख करने पर तृणमूल कांग्रेस के जिलास्तर के एक नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. तृणमूल नेता ने अपनी याचिका में हाल ही में हुए एक बम विस्फोट की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से जांच कराने की मांग की थी.

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्देश के बाद पार्टी नेतृत्व ने पूर्व बर्दवान जिला समिति के उपाध्यक्ष शुभेंदु कुमार दास को आजीवन निष्कासित कर दिया है. शुभेंदु कुमार दास पेशे से एक वकील हैं. तृणमूल के पूर्व बर्दवान जिला अध्यक्ष और कटवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रबींद्रनाथ चटर्जी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि दास ने बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में चार जुलाई को राजुआ गांव में हुए बम विस्फोट की एनआइए जांच की मांग वाली याचिका दायर की थी. श्री चटर्जी ने कहा : शुभेंदु कुमार दास ने पार्टी नेतृत्व से बिना सलाह लिए यह याचिका दायर की. मुझे पता चला कि दास ने बुधवार सुबह एनआइए जांच की मांग वाली याचिका दायर की. मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. मैंने इसकी जानकारी शीर्ष नेतृत्व को दी. बीती रात को नेतृत्व से निर्देश आया कि दास को पार्टी से आजीवन निष्कासित किया जाये. इस आदेश के अनुसार, उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि जब पार्टी नेतृत्व को राज्य पुलिस की विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है, तो दास का एनआइए जांच की मांग के साथ कलकत्ता उच्च न्यायालय में जाना, वह भी एक राज्य के मामले में, पार्टी विरोधी गतिविधि माना गया. पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद दास की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

कलकत्ता उच्च न्यायालय में बुधवार को एनआइए जांच की मांग वाली याचिका दायर करने के बाद दास ने कहा था कि उन्होंने स्थानीय लोगों की सुरक्षा के हित में यह याचिका दायर की थी. दास ने कहा : एक बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. कई लोग घायल हुए. एक घर भी उड़ गया. मुझे नहीं लगता कि यह कोई छोटी घटना थी.

गौरतलब है कि चार जुलाई को पूर्व बर्दवान जिले के कटवा में एक देसी बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस घटना के बाद श्री दास ने आरोप लगाया कि उन्हें निशाना बनाने के लिए एक घर में देसी बम बनाये जा रहे थे. पुलिस ने राजुआ गांव में बम विस्फोट के मुख्य आरोपी तूफान चौधरी के घर से दो हथियार, गोलियां और दो किलोग्राम देसी बम बनाने की सामग्री बरामद की. उसे कटवा कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel