24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी पर तृणमूल सांसद का हमला, दिलीप घोष ने दिया करारा जवाब

श्रीरामपुर से तृणमूल सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोला.

हुगली. श्रीरामपुर से तृणमूल सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पूरे देश में अराजकता फैला रही है और श्रावण मास के नाम पर दुकानों को जबरन बंद कराया जा रहा है, जिससे आम हिंदू जनता को परेशानी हो रही है. सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, “ जब मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देवी मंत्र का उच्चारण किया था, तब मोदी ने आलोचना की थी कि प्रचार में धार्मिक बातें नहीं होनी चाहिए. लेकिन अब वही मोदी अपने भाषण की शुरुआत ‘जय मां दुर्गा’,‘जय मां काली’ से कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि मोदी को काली के चरणों में नतमस्तक होना पड़ेगा. न्यूटाउन से बिहार के सुपारी किलर की गिरफ्तारी को लेकर भी सांसद ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तार सभी अपराधी भाजपा से जुड़े हुए हैं और पार्टी के शीर्ष नेताओं के संरक्षण में रहते हैं. वहीं, हिंदमोटर के बिरला चौराहे पर आयोजित महारुद्राभिषेक यज्ञ में भाजपा नेता दिलीप घोष विशेष आमंत्रित के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि दिलीप घोष फैक्टर है या नहीं, ये आप लोग तय कीजिए. प्रधानमंत्री मोदी की आगामी सभा को लेकर दिलीप घोष ने संकेत देते हुए कहा कि अगर कोई एक सभा में नहीं आया तो कोई बात नहीं, आगे फिर सभा होगी. और हां कल कुछ बड़ा सरप्राइज हो सकता है. इंतजार कीजिए. कल्याण बंद्योपाध्याय के बयानों पर पलटवार करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल ही असली समाजविरोधियों और आतंकियों की पार्टी है. अगर कोई यह साबित कर दे कि कोई आतंकवादी भाजपा से जुड़ा है, तो मैं उसे स्वीकार करूंगा. लेकिन मैं साबित कर सकता हूं कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की तस्वीरें ऐसे असामाजिक तत्वों के साथ हैं. यदि किसी ने अपराध किया है तो कानून के अनुसार सजा मिलेगी, लेकिन जब कानून ही काम नहीं कर रहा, तो सजा कैसे होगी?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel