24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने देश में लगा दी है सुपर इमरजेंसी : ममता

सुश्री बनर्जी ने भाजपा के लोकतंत्र की रक्षा करने के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा आपातकाल के खिलाफ बात करती है, जबकि उसने देश में सुपर इमरजेंसी लागू कर दी है. प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा, “ आप (प्रधानमंत्री) कहते हैं कि सत्ता परिवर्तन से बंगाल में विकास आयेगा, लेकिन पिछले 11 वर्षों में आपने देश के विकास के लिए क्या किया है?

कोलकाता.

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को धर्मतला के विक्टोरिया हाउस के पास शहीद दिवस रैली में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी मुख्य वक्ता रहीं और उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. सुश्री बनर्जी ने भाजपा के लोकतंत्र की रक्षा करने के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा आपातकाल के खिलाफ बात करती है, जबकि उसने देश में सुपर इमरजेंसी लागू कर दी है. प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा, “ आप (प्रधानमंत्री) कहते हैं कि सत्ता परिवर्तन से बंगाल में विकास आयेगा, लेकिन पिछले 11 वर्षों में आपने देश के विकास के लिए क्या किया है? मुख्यमंत्री की यह तीखी प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री मोदी की हालिया बंगाल रैली के जवाब में आयी, जहां उन्होंने भाजपा को बंगाली अस्मिता की सच्ची रक्षक पार्टी बताया था और झूठ, अराजकता और लूट के शासन का अंत करने का आह्वान किया था. पीओके नहीं ले पाये और बंगाल का सपना देख रहे हैं : बंगाली मतदाताओं से जुड़ने की प्रधानमंत्री मोदी की कोशिशों पर तंज कसते हुए ममता ने कहा, “ आप बंगाल आते हैं, टेलीप्रॉम्प्टर देखकर बंगाली में बोलते हैं और सोचते हैं कि आप हमारा दिल जीत सकते हैं? आप पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) भी नहीं ले पाये, लेकिन आप बंगाल का सपना देख रहे हैं.”

महिलाओं की सुरक्षा पर उठाये सवाल

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने बंगाल की तुलना भाजपा शासित राज्यों से करते हुए दावा किया, “भाजपा को पहले यह जवाब देना चाहिए कि उनके राज्यों में महिलाओं को इस तरह के अत्याचारों का सामना क्यों करना पड़ रहा है. बंगाल हिंसा के मामलों में तुरंत कार्रवाई करता है. तृणमूल महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह के अत्याचार के खिलाफ है. बंगाल में दो छात्राओं पर आपराधिक घटना होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं पर होने वाले आपराधिक मामलों पर नेताओं को जवाब देना चाहिए.”

ट्रंप के इशारे पर चल रही है केंद्र सरकार : ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इशारे पर चल रही है. उन्होंने फरवरी में अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन का हवाला देते हुए पूछा, “आप अमेरिकी राष्ट्रपति के नियंत्रण में हैं और आप हमें उपदेश देने की हिम्मत कर रहे हैं? जब अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर अमेरिका से निर्वासित किया जा रहा था, उनमें से ज्यादातर गुजरात से थे, तब भाजपा क्या कर रही थी? पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को कब्जे में क्यों नहीं ले पाए? इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए.”

रोजगार के मुद्दे पर साधा निशाना : सभा मंच से तृणमूल सुप्रीमो ने रोजगार के मुद्दे पर भी भाजपा व केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे (भाजपा नेता) कह रहे हैं कि बंगाल के लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. उन्हें विदेश मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करने की जरूरत है, जिसमें 2014 से अब तक 17,10,890 लोगों के देश छोड़कर चले जाने की बात का उल्लेख है. तृणमूल सरकार ने बंगाल में बेरोजगारी 40 प्रतिशत कम कर दी है. सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, ऐसा अभी तक नहीं हुआ.

घुसपैठ के मसले पर भाजपा पर पलटवार : भाजपा द्वारा राज्य में घुसपैठ की आलोचना पर पलटवार करते हुए सीएम नेस कहा कि भाजपा के एक नेता का आरोप है कि बंगाल में 17 लाख रोहिंग्या अवैध तरीके से रह रहे हैं. सवाल है कि दुनिया में कितने रोहिंग्या हैं? संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि 10 लाख रोहिंग्या हैं. ऐसे में उन्हें 17 लाख रोहिंग्या कहां से मिले?

दीघा के जगन्नाथ धाम के तर्ज पर बनेगा दुर्गा मंदिर

इस दिन सभा के मंच से मुख्यमंत्री ने बंगाल में एक और मंदिर निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा, “ मैं आने वाले दिनों में बंगाल में देवी दुर्गा का एक मंदिर बनवाऊंगी. यह मंदिर दीघा के जगन्नाथ धाम के तर्ज पर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel