बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में सहकारिता चुनाव में तृणमूल ने निर्विरोध जीत हासिल की. विपक्ष अपना उम्मीदवार भी नहीं उतार सका. एक साल के भीतर ही इस बार संदेशखाली में भाजपा हार गयी. संदेशखाली दो नंबर ब्लॉक के खुलना ग्राम पंचायत के उत्तर हाटगाछी सहकारिता चुनाव में नौ सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. भाजपा ने वहां कोई उम्मीदवार नहीं उतारा. 2024 के बशीरहाट लोकसभा चुनाव में भाजपा संदेशखाली विधानसभा सीट पर लगभग 8,500 मतों से तृणमूल से आगे थी, लेकिन उसके बाद भाजपा के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक तृणमूल में शामिल होते गये. इसके अलावा भाजपा नेता रेखा पात्रा की करीबी सहयोगी सुदेशना दास, लतिका मिस्त्री, श्यामली सरदार भी तृणमूल में शामिल हो गयीं. सुदेशना दास और लतिका मिस्त्री समेत कई महिलाएं भी गत 21 जुलाई को ही शहीद दिवस की सभा में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को सुनने गयीं थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है