संवाददाता, कोलकाता
फूड कॉरपोरेशन में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अनूप मंडल और सुखेंदु सिन्हा बताये गये हैं. पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. आरोप है कि दोनों ने फूड कॉरपोरेशन में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 1.90 लाख रुपये लिये थे. इसके बदले में उन्होंने उसे फर्जी दस्तावेज व नियुक्ति पत्र दिया. इधर, उन कागजातों को लेकर जब आरोपी न्यू मार्केट इलाके में स्थित फूड कॉरपोरेशन के दफ्तर में ज्वाइन करने पहुंचा, तब उसे सभी कागजात नकली होने का पता चला. इसके बाद पीड़ित आरोपियों के खिलाफ न्यू मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराया. जांच शुरू कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को 21 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है