24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़ाबाजार से वन्यजीव के अंगों की तस्करी करने के आरोप में दो अरेस्ट

वन्यजीव के अंगों की तस्करी का धंधा करने के आरोप में वन्यजीव अपराध ब्यूरो के अधिकारियों ने खरीदार बनकर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

60 सांप के शरीर का उपयोगी हिस्सा, 10 जंगली सूअर के दांत और 250 समुद्री मछलियों की हड्डीनुमा अंग शामिल

संवाददाता, कोलकाता

वन्यजीव के अंगों की तस्करी का धंधा करने के आरोप में वन्यजीव अपराध ब्यूरो के अधिकारियों ने खरीदार बनकर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम बिंदेश्वरी साव और मोहन गुप्ता बताया गया है. दोनों आरोपियों को बड़ाबाजार में एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कई वन्य जीव के अंगों को जब्त किया गया है, जिनमें जंगली सूअर के दांत, सांप के कुछ अंग और समुद्री मछलियों की हड्डी नुमा अंग शामिल है. अधिकारी बताते हैं कि जब्त समुद्री मछलियों की हड्डी नुमा अंग का इस्तेमाल कई काम में होता हैं. जिसका बाजार मूल्य लाखों रुपये है. बड़ाबाजार इलाके में एक पुराने दुकान में छापामारी कर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

वन्यजीव अपराध ब्यूरो के सूत्र बताते हैं कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक दुकान में वन्यजीव अंगों की तस्करी का काम चल रहा है. अधिकारियों को एहसास हुआ कि वहां छापा मारना उचित नहीं होगा, इसके बाद राज्य वन्यजीव अपराध दमन प्रकोष्ठ को सूचित किया गया. उन्हें पूरी टीम को रंगे हाथों पकड़ना था. सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले दोनों अधिकारी खरीदार के वेश में दुकान पर गए. वे एक दिन वहां गए और विक्रेताओं से मोलभाव किया था. उन्हें बताया गया कि वे अगले दिन दुकान पर वह सामान लेने आयेंगे. अधिकारियों ने कुछ अग्रिम राशि भी दी, ताकि विक्रेताओं को शक न हो. इसके बाद अगले दिन दोनों अधिकारी फिर उसी दुकान पर पहुंचे. टीम के बाकी सदस्य बाहर इंतज़ार कर रहे थे. विक्रेता जब उक्त वस्तुओं को सौंप रहे थे, इसी दौरान रंगेहाथों वे पकड़े गये. ज़ब्त की गयी वस्तुओं में 60 सांप के शरीर का कुछ उपयोगी हिस्सा, 10 जंगली सूअर के दांत और 250 समुद्री मछलियों की हड्डी नुमा अंग शामिल थे. माना जा रहा है कि इस गोरखधंधे के पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय गिरोह जुड़ा है. इन्हें कहां से लाया जा रहा है? इनकी आपूर्ति कौन कर रहा है? वन विभाग की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel