23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 लाख रुपये के एक्सरे मशीन का पार्ट्स चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार

मटियाबुर्ज थानाक्षेत्र में स्थित एक कंपनी से टेंगरा इलाके में भेजे गये 10 लाख रुपये की कीमत के एक्सरे मशीन के उपकरण चोरी करने के आरोप में टेंगरा थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया है.

मटियाबुर्ज से टाटा एस वाहन में लोड कर अनलोड करने के लिए भेजा गया था टेंगरा

टेंगरा थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर कैमरे में चिह्नित दो आरोपियों को किया गया अरेस्ट

संवाददाता, कोलकाता

मटियाबुर्ज थानाक्षेत्र में स्थित एक कंपनी से टेंगरा इलाके में भेजे गये 10 लाख रुपये की कीमत के एक्सरे मशीन के उपकरण चोरी करने के आरोप में टेंगरा थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद अकील (23) और मोहम्मद श्यामल (53) हैं. दोनों में से अकील टेंगरा एवं मोहम्मद श्यामल आनंदपुर थानाक्षेत्र में स्थित बानतला इलाके का निवासी है. इनके कब्जे से चोरी हुई मशीन के पार्ट्स को जब्त करने के साथ चोरी की घटना में जिस बाइक का इस्तेमाल हुआ था, उसे भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 22 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. चोरी की गयी मशीन आनंदपुर में झोपड़ी से बरामद : इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों के बाइक के नंबर से उनकी पहचान की एवं दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनसे पूछताछ के बाद आनंदपुर थानाक्षेत्र में स्थित लालकुठी में एक झोपड़ी से बाइक एवं चोरी किये गये कीमती पार्ट्स को बरामद कर लिया. आरपियों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel