कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में पुलिस ने सांप्रदायिक तनाव फैलाने के मकसद से रेलवे स्टेशन की दीवार पर पाकिस्तानी झंडे की तस्वीर चिपकाने और हिंदुस्तान मुर्दाबाद लिखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने आरोपियों चंदन मालाकार (30) और प्रज्ञाज्योति मंडल (45) को एक राजनीतिक पार्टी का सक्रिय सदस्य और सनातनी एकता मंच नामक संगठन से जुड़ा बताया गया है. इन्हें बनगांव इलाके से गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि दोनों ने गोपालनगर थाना अंतर्गत अकाईपुर रेलवे स्टेशन के पास शौचालय की दीवार पर पोस्टर चिपकाने और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ लिखने की बात कबूल की है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों का इरादा तस्वीर को सार्वजनिक करके तथा उसे किसी अन्य समुदाय या समूह से जोड़कर सांप्रदायिक अशांति भड़काना था. पुलिस ने कहा कि हालांकि, समय पर हस्तक्षेप के कारण योजना को विफल कर दिया गया. बनगांव पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि गोपालनगर थानांतर्गत अकाईपुर रेलवे स्टेशन के पास एक शौचालय की दीवार पर पाकिस्तानी झंडा चिपका पाया गया. जांच से पता चला कि चंदन मालाकार (30) और प्रज्ञाज्योति मंडल (45) ने जानबूझकर ऐसा किया, दोनों स्थानीय निवासी, एक राजनीतिक दल के सक्रिय सदस्य और सनातनी एकता मंच के भी सदस्य हैं.पोस्ट में कहा गया है कि उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है. और बताया है कि इलाके में उनकी योजना सांप्रदायिक अशांति पैदा करने के लिए दीवार पर ”हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद” लिखने की थी. दोनों को एक विशेष मामले में गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है