इसके पहले गिरफ्तार तीन बदमाशों से पूछताछ के बाद हुई इन दोनों की गिरफ्तारी कोलकाता. इंटाली थाना क्षेत्र में स्थित फिलिप्स मोड़ के पास एक टैक्सी में सवार होकर बैंक में जमा कराने ले जा रहे 2.66 करोड़ रुपये की लूट की घटना में लालबाजार की टीम ने एक टैक्सी चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शेख शाहरुख (20) और आलमगीर खान उर्फ बाबू (36) बताया गया है. पुलिस के मुताबिक इनमें आलमगीर टैक्सी चालक है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रिजू ने टैक्सी चालक आलमगीर को पहले ही विदेशी मुद्रा एजेंसी के सामने खड़ा होने को कहा था. दूसरी ओर, शाहरुख का काम यह था कि जब कंपनी का कोई कर्मचारी पैसे लेकर पहुंचे तो वह बाकी टीम को सूचित करे. दूसरे शब्दों में कहें तो पूरी घटना पूर्व नियोजित थी. शिकायत दर्ज करानेवाले विदेशी मुद्रा विनिमय एजेंसी के कर्मचारी तीन आरोपियों रिजू हाजरा, संजीव दास और मोहम्मद सरफराज को सोमवार सुबह टैक्सी से करोड़ों रुपये लूटने के मामले में पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बार पुलिस ने बाकी दो आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. घटना की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि रिजू उस संगठन के लिए मनी ट्रांसफर एजेंट के रूप में काम करता था. हालांकि घटना वाले दिन वह पैसे अपने साथ नहीं ले गया था, लेकिन उसने अपने दूर के रिश्तेदार संजीव को टैक्सी में बड़ी मात्रा में पैसे ले जाने की जानकारी दी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा के बाद पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में टैक्सी चालक सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया, हालांकि, लूटी गयी रकम खबर लिखे जाने तक बरामद नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है