23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग के अपहरण के मामले में लिलुआ से महिला समेत दो गिरफ्तार

नाबालिग का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने लिलुआ के कुमारपाड़ा इलाके से एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दोनों आरोपी मूलतः दिल्ली के रहने वाले

पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपियों से पूछताछ शुरू

संवाददाता, हावड़ा.

नाबालिग का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने लिलुआ के कुमारपाड़ा इलाके से एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम ऋषिपाल उर्फ अमित सिंह और मोनिका सिंह है. ये दोनों मूलतः दिल्ली के रहने वाले हैं और पिछले कुछ दिनों से लिलुआ के 44/4, कुमार पाड़ा लेन में रह रहे थे. दोनों आरोपियों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में एक नाबालिग के अपहरण का मामला पिछले दिनों दर्ज हुआ था. भाटपाड़ा थाने की पुलिस जांच में जुटी. कुछ दिनों बाद पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया. पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनायी. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस बीती रात लिलुआ के कुमारपाड़ा लेन पहुंची और यहां से दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों से पूछताछ कर एक दूसरी नाबालिग को हल्दिया के सुताहाटा इलाके से बरामद किया गया है. इस नाबालिग को हावड़ा स्टेशन से अगवा किया गया था. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस यह जानने में जुटी है कि अब तक इन दोनों ने कितनी बच्चियों का अपहरण किया है. इसके अलावा बंगाल पुलिस अब दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इन दोनों आरोपियों की जानकारी जुटाने में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel