27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्मेनियन घाट से आग्नेयास्त्र के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

महानगर में फिर से अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों के नाम अमित सिंह (30) और अर्जुन दास (46) हैं.

संवाददाता, कोलकातामहानगर में फिर से अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों के नाम अमित सिंह (30) और अर्जुन दास (46) हैं. अमित रवींद्र सरणी इलाके का रहने वाला है. वहीं, अर्जुन इमाम बख्श लेन का निवासी है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपी अमित सिंह के पास से एक सिंगल शॉटर और एक कारतूस, जबकि अरुण दास के पास से एक कारतूस बरामद किया है. उन्हें गिरफ्तार कर नॉर्थ पोर्ट थाने ले जाया गया. दोनों पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है. इन दोनों को बुधवार रात को गुप्त जानकारी के आधार पर आर्मेनियन घाट इलाके से गिरफ्तार किया गया. दोनों को बंदूक और गोलियां कहां से मिलीं? क्या वे कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में आये थे? पकड़े गये आरोपियों से इन सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश की जा रही है. अवैध तरीके से हथियार रखने वाला सुरक्षागार्ड अरेस्ट : कोलकाता. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ्टीम ने समर सिंह नामक एक सुरक्षागार्ड को फर्जी कागजात के साथ अवैध तरीके से हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया है. इस अवैध हथियार के साथ वह सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी निभा रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद अदालत ने उसे आठ अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel