कोलकाता. हावड़ा ब्रिज से गुजरने वाली छोटी मालवाहक गाड़ियों से रिश्वत लेने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआइ) और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. दोनों पुलिसकर्मी नॉर्थ पोर्ट थाने में कार्यरत थे और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी को कथित तौर पर एक वाहन चालक से 50 रुपये का नोट लेते हुए दिखाया गया था. इस मामले पर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच करने पर यह दो दिन पुराना पाया गया. वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद ही दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है . उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आरोप सही पाये जाते हैं, तो दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है