खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बीनपुर दो नंबर ब्लाॅक के नेगुड़िया इलाके में मौजूद एक खाल के सामने एक छ: पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान दो लोग जख्मी हो गये और इलाके में यातायात बाधित हुआ. मालूम हो कि वाहन बांसपहाड़ी की ओर जा रही थी. वाहन में कुछ खराबी आ जाने के कारण वाहन का चालक वाहन को पीछे की ओर समतल भूमि की ओर ले जाने की कोशिश कर रहा था, तभी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. दो लोग जख्मी हो गये. इलाके में यातायात बाधित हुआ. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस इलाके में पहुंच कर परिस्थिति को सामान्य किया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है