सालाना आठ रुपये करना होगा भुगतान
कोलकाता. महानगर में पूजा से पहले हॉकरों को वेंडिंग सर्टिफिकेट दिया जायेगी. इससे पहले टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा की गयी सर्वे के तहत वैध हॉकरों की सूची कोलकाता नगर निगम के वेबसाइट पर जारी की जायेगी. हॉकर संग्राम कमेटी के महासचिव शक्तिमान घोष ने बताया कि कोलकाता व आस-पास के इलाकों में करीब दो लाख 75 हजार हॉकर हैं. पर सर्वे मात्र 54 हजार हॉकरों का ही किया गया है. पर वेंडिंग सर्टिफिकेट 8,727 हॉकरों को ही दिया जायेगा. इसके लिए 16 अगस्त को कोलकाता नगर निगम के वेबसाइट पर सूची जारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी 54 हजार हॉकरों को सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा, पर उन्हें वेंडिंग सर्टिफिकेट क्यों नहीं मिलेगा, इसकी जानकारी सूची जारी किये जाने के दौरान दी जायेगी. इसके बाद संगठन की ओर से अगल कदम उठाया जायेगा. उन्होंने बताया कि वेंडिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले हॉकरों को प्रति वर्ष निगम को आठ रुपया भुगतान करना होगा. बताया कि तीन सौ रुपया वेंडिंग सर्टिफिकेट के नवीनीकरण के लिए और 500 रुपया यूजर टैक्स के रूप में निगम को भुगतना करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है