23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात अगस्त को घोषित होंगे डब्ल्यूबीजेइइ के नतीजे

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेइइ) का परिणाम सात अगस्त को जारी होगा. डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेइइ) का परिणाम सात अगस्त को जारी होगा. डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड ने गुरुवार को यह जानकारी दी. परीक्षा खत्म होने के तीन महीने बाद रिजल्ट जारी करने की घोषणा की गयी है. देरी के पीछे ओबीसी आरक्षण नीति को लेकर चल रही कानूनी कार्यवाही को कारण बताया जा रहा है.

डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड अध्यक्ष सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बोर्ड ने पांच जून को ही परिणाम जारी करने की तैयारी कर ली थी. हालांकि, राज्य की ओबीसी प्रमाणपत्र अधिसूचना पर कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाये जाने से उत्पन्न कानूनी जटिलताओं के कारण यह प्रक्रिया रुक गयी. अब कानूनी स्पष्टता धीरे-धीरे सामने आने के साथ, उम्मीदवार आखिरकार राहत की सांस ले रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालय के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी, जिससे उच्च शिक्षा विभाग को बोर्ड को अपनी सिफारिश भेजने से पहले कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श करना पड़ा. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की गयी थी, जिसमें लगभग एक लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था.

गौरतलब है कि कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल और न्यायमूर्ति स्मिता दास डे की खंडपीठ ने बोर्ड से परिणाम जारी करने में हो रही देरी का कारण पूछा है. कोर्ट की ओर से देरी के कारण की व्याख्या करते हुए एक शपथ पत्र सात अगस्त तक प्रस्तुत करने को कहा गया है.

गौरतलब है कि कॉलेजों में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया अटक गयी थी. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बासु ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के तुरंत बाद परिणाम प्रकाशित करने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel