22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के बाद बंगाल में डेरा जमायेंगे शाह

अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर इस बार भाजपा आलाकमान की पैनी नजर है. इसके पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विभिन्न चुनावों को लेकर बंगाल का लगातार दौरा करते देखा गया है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार चुनाव के बाद अब बंगाल में ही अपना ठिकाना बनायेंगे.

कोलकाता.

अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर इस बार भाजपा आलाकमान की पैनी नजर है. इसके पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विभिन्न चुनावों को लेकर बंगाल का लगातार दौरा करते देखा गया है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार चुनाव के बाद अब बंगाल में ही अपना ठिकाना बनायेंगे. बंगाल में वह एक घर किराये पर ले सकते हैं. नतीजतन, लगातार यात्रा करने के बजाय बंगाल से ही अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर सकते हैं. बिहार चुनाव प्रक्रिया नवंबर तक समाप्त होने की उम्मीद है. तब तक बंगाल में पूजा का मौसम भी समाप्त हो जायेगा. इसके बाद से राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू कर देंगे.

भाजपा सूत्रों के अनुसार, इसीलिए शाह बिहार चुनाव समाप्त होने के बाद बंगाल में अपना ठिकाना बनायेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बंगाल में बदलाव का सपना देखा था. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस 200 से अधिक सीटें जीतकर तीसरी बार सत्ता में आयी. भाजपा नेतृत्व का कहना है कि इस बार जनता तृणमूल को अलविदा कह देगी. आठ जून को शाह ने तमिलनाडु में एक सभा में कहा था कि एनडीए 2026 में तमिलनाडु और बंगाल में सरकार बनायेगा. कुछ दिन पहले ही, एक अखिल भारतीय मीडिया संस्थान को दिये साक्षात्कार में मोदी के सहयोगी शाह ने कहा था : ममता जी के खिलाफ संस्थागत विरोध काफी तीव्र है. इससे केवल हमारी पार्टी को ही फायदा हो रहा है. हम बंगाल में तीन से 77 तक पहुंचे हैं. जो कोई भी संख्या को समझता है, वह इस प्रवृत्ति को समझेगा. 34 साल शासन करने के बाद, वामपंथी शून्य हैं. 30 साल शासन करने के बाद, कांग्रेस भी शून्य है. बार-बार बंगाल दौरा को लेकर तृणमूल लगातार हमलावर दिखी है. इसे देखते हुए अब वह बंगाल में किराये के मकान लेकर चुनावी रणनीति को अंजाम देंगे.

फिर विधानसभा चुनाव हारेगी भाजपा : तृणमूल

बंगाल में ठिकाना बनाने को लेकर तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा : मंच अमित शाह का है. आवाज अमित शाह की है. संविधान ने हमें बोलने का अधिकार दिया है. मैं पिछले सात-आठ वर्षों से यही सुन रहा हूं, इस बार भाजपा सरकार. इस बार भी भाजपा विधानसभा चुनाव हारेगी. पहले पांच सितारा होटल किराये पर लिया. अब मकान किराये पर लेंगे. कहा जा रहा है कि घर-घर भी जायेंगे. जब उनके पास संगठन ही नहीं है, तो घर-घर जायेंगे कैसे.

इस बार बचा हुआ आधा काम हम पूरा करेंगे : भाजपा

वहीं, जयप्रकाश पर पलटवार करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा : देखिये, पिछली बार आधा काम हुआ था. इस बार हम बचा हुआ आधा काम करेंगे. हमारी अखिल भारतीय पार्टी है. अखिल भारतीय नेता आयेंगे. वे प्रचार करेंगे. लाखों कार्यकर्ता उनके साथ होंगे. तृणमूल नेताओं से पूछिये कि उन्होंने त्रिपुरा में कितना पैसा खर्च किया? उन्होंने गोवा में कितना पैसा खर्च किया? क्या वे रोजाना यात्री सेवा नहीं करते? मैंने देखा है कि वे यहां से लोगों को बस से त्रिपुरा ले गये. हालांकि, वहां के लोगों ने उन्हें अच्छी तरह से पैक करके भेजा है. 2026 में उन्हें साफ कर देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel