धर्मतला रोड के गजानन बस्ती स्थित कारखाने में हुआ हादसा हावड़ा. फैक्टरी में ड्रायर मशीन फटने से एक श्रमिक की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार शाम हावड़ा के मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत धर्मतला रोड़ के गजानन बस्ती में हुई. इस फैक्टरी में कपड़े रंगे जाते हैं. इसी दिन शाम करीब छह बजे फैक्टरी में तीन मजदूर काम कर रहे थे. उसी दौरान एक ड्रायर मशीन अचानक तेज आवाज के साथ फट गयी. तेज आवाज से चारों ओर दहशत फैल गयी. मृत मजदूर का नाम शिमुल विश्वास (35) बताया जाता है. वह नदिया के रानाघाट का रहने वाला था. घटना के वक्त कारखाने में कई मजदूर काम कर रहे थे. इलाके के लोगों ने बताया कि इतनी तेज आवाज हुई कि कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आये. आसपास के लोग जान बचाने के लिए भागे. घटना के बाद लोगों ने उक्त फैक्टरी में एक श्रमिक को गिरा हुआ देखा. हादसे में एक अन्य श्रमिक भी घायल हो गया. घटना के दौरान वह मशीन से थोड़ी दूर पर था. इस वजह से उसकी जान बच गयी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मालीपांचघड़ा थाने की पुलिस भी पहुंची. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग व दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे. शुरुआती जांच में, पुलिस ने बताया कि कारखाने में जींस पैंट और कपड़े रंगे जाते थे. रंगाई के बाद, उन्हें सुखाने के लिए ड्रायर मशीन में रखा गया था. इसी दौरान यह विस्फोट हो गया. श्रमिक कपड़ों को सूखा रहा था, तभी मशीन फट गयी. मालीपांचघड़ा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने अनुमान लगाया है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है