22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AI से कमाएं ₹1 लाख महीना: जानिए 2025 के 10 सबसे पावरफुल AI टूल्स

AI से पैसे कमाना अब आसान! जानिए 10 बेस्ट AI टूल्स जिनसे आप ₹1 लाख महीना तक कमा सकते हैं—ब्लॉगिंग, डिजाइन, वॉइसओवर, रील्स एडिटिंग से.

अगर आप इंटरनेट से कमाई का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. आज हम ऐसे 10 दमदार AI टूल्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप घर बैठे ₹15,000 से ₹1 लाख तक कमा सकते हैं—वो भी बिना किसी टेक्निकल डिग्री के.

1. ChatGPT (OpenAI)
इस पावरफुल AI चैटबॉट से कंटेंट राइटिंग, स्क्रिप्ट लेखन, ब्लॉग पोस्ट और ईमेल ड्राफ्ट तैयार किए जा सकते हैं. आप Fiverr, Upwork या खुद का ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

2. Canva AI
Canva में AI का उपयोग करके सोशल मीडिया पोस्ट, YouTube थंबनेल और ग्राफिक डिजाइन बना सकते हैं. Instagram क्रिएटर्स और लोकल बिजनेस के लिए सर्विस देना शुरू करें.

3. Pictory.ai
यह टूल किसी भी ब्लॉग या टेक्स्ट को वीडियो में बदल सकता है. YouTube Automation चैनल स्टार्ट करने वालों के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है.

4. Murf.ai
इस AI वॉइसओवर जनरेटर से Audiobooks, YouTube Narration और विज्ञापन वॉइस तैयार किए जा सकते हैं. Fiverr और अन्य साइट्स पर गिग्स बनाकर पैसे कमाएं.

5. Copy.ai
Ad Copy, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन और ब्रांडिंग कंटेंट तैयार करें और कंपनियों या Amazon सेलर्स को बेचें.

यह भी पढ़ें: न ड्रिलिंग का झमेला, न टांगने की जरूरत, तपती गर्मी में कश्मीर वाली कूलिंग देंगे पोर्टेबल एसी, कीमत जानकर अभी भागेंगे दुकान

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता फैक्ट्री की छत पर गोल-गोल घूमती इस चीज का राज! जानिए क्यों जरूरी है इसका होना

6. Synthesia
AI अवतार से वीडियो बनाकर आप Explainer Videos, कोर्सेस या Product Demos बना सकते हैं—कैमरा और माइक की जरूरत नहीं.

7. Lumen5
ब्लॉग्स को ऑटोमैटिक वीडियो में बदलकर YouTube Shorts या सोशल मीडिया वीडियो बनाएं और क्लाइंट्स को सर्विस दें.

8. Remove.bg
AI की मदद से फोटो की बैकग्राउंड हटाएं और ई-कॉमर्स सेलर्स को क्लीन प्रोडक्ट फोटो सर्विस ऑफर करें.

9. Notion AI
इससे स्टडी प्लान, आइडिया जेनरेशन और पर्सनल ऑर्गनाइजेशन में मदद लें. स्टूडेंट्स या कोचिंग बिजनेस को टारगेट करें.

10. Kaiber AI
ट्रेंडी Instagram Reels और YouTube Shorts क्रिएट करें. सोशल मीडिया हैंडलिंग और Reels एडिटिंग सर्विस से पैसे कमाएं.

कितनी कमाई संभव है?
AI टूल्स की मदद से शुरुआती महीने में ₹15,000–₹30,000 तक कमाना आसान है. यदि आप लगातार क्वालिटी सर्विस देते हैं, तो 6–12 महीनों में ₹1 लाख/माह की कमाई भी संभव है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan e-KYC: यह काम नहीं किया, तो अटक जाएगी अगली किस्त, ऐसे होगा ऑनलाइन

यह भी पढ़ें: LIC में जमा करोड़ों रुपये में से आपका हिस्सा कितना है? ऐसे करें चेक और क्लेम!

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता प्लान! ₹189 में 2GB डेटा, फ्री कॉलिंग और Jio TV फ्री

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel