VIRAL POST: अपने परिवार के साथ भारत की यात्रा कर रही दो अमेरिकी बहनों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद से उनके पोस्ट पर सॉरी की भरमार हो गई है. दरअसल, दोनों बहनें अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल में ठहरी हुई हैं. ऐसे में दोनों बहनों ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने उनका वीडियो छिपकर बनाया है. जिसके बाद से यह काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
VIRAL: क्या 2025 पर पड़ी है 1941 की काली छाया? क्या इस साल होगी 1941 की तरह भारी तबाही!
क्या है मामला?
दरअसल, दो अमेरिकी बहने अपने परिवार के साथ भारत छुट्टियां मनाने आई हैं. वे राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल में ठहरी हुई हैं. ऐसे में दोनों बहनों का आरोप है कि एक व्यक्ति ने उनका छिपकर वीडियो बनाया है जब वे होटल कर पूल पास धूप सेंक रही थी. जिसके बाद व्यक्ति द्वारा छिपकर रिकॉर्ड करने के घटना क्रम को दोनों अमेरिकी बहनों की मां ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है. जिसमें एक बहन कहती हैं दिख रही हैं कि छिपकर वीडियो बना रहा है. शायद समझदार नहीं है. इस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया है.
पोस्ट में दिया ये कैप्शन
रोरी और सेज नाम की दो बहनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @roryandsageofficial पर इस वीडियो को शेयर किया है. जिसे 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि, “अगर आप महिला हैं तो बिना किसी पुरुष बॉडीगार्ड के भारत मत आइएगा. क्योंकि, आप चाहे पूरी तरह से कपड़े से ढंके हुए हैं या फिर आप सनबाथ ले रही हो, भारत में इस तरह की बात आम हो गई है.
यूजर्स ने मांगी माफी
वहीं, इस वीडियो के कमेंट्स में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना को लेकर उनसे माफी मांगी है. एक यूजर ने लिखा है कि, मैं भारतीय हूं और मैं इस घटना के लिए आपसे माफी मांगता हूं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि, मैं एक भारतीय हूं. लेकिन बड़े दुख से कहना पड़ रहा है कि हां ये सब यहां आम बात हो गई है. तो वहीं, कई यूजर्स ने दोनों बहनों को इससे निपटने की सलाह दी है. एक यूजर ने अमेरिकी बहनों को इस घटना को लेकर होटल मैनेजर से कंप्लेन करने को कहा. साथ ही कई ने पुलिस में भी रिपोर्ट करने की सलाह दी है.
आधा भारत नहीं जानता बाल्टी भर पानी कूलर से जाता कहां है और AC में आता कहां है
यह भी पढ़ें: सिर्फ AC ही नहीं कूलर को भी चाहिए होती है सर्विसिंग, ऐसे रखेंगे ख्याल, तो सालों साल मिलेगी ठंडी हवा
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरने का सही तरीका, जान जाएगा तो कहलाएगा उस्ताद