26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2035 तक भारत में जुड़ेंगे 15 करोड़ नये AC, बिजली की मांग भी होगी दोगुनी!

AC demand India 2035: भारत में 2035 तक 15 करोड़ नए एयर कंडीशनर जुड़ सकते हैं, जिससे बिजली की मांग 180 गीगावाट तक बढ़ सकती है. बढ़ती गर्मी और AC की बढ़ती मांग से बिजली संकट का खतरा बढ़ सकता है.

AC demand India 2035 | Power Crisis | Energy Efficiency: गर्मी हर साल बढ़ती जा रही है और इसके साथ ही एयर कंडीशनर (AC) की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2035 तक 13-15 करोड़ नए रूम AC लगाए जाएंगे. इससे देश की बिजली की अधिकतम मांग 180 गीगावाट (GW) तक बढ़ सकती है, जो बिजली ग्रिड पर भारी दबाव डाल सकती है.

AC की बढ़ती संख्या से बिजली की मांग भी होगी दोगुनी!

यूसी बर्कले के भारत ऊर्जा और जलवायु केंद्र (IECC) द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि भारत हर साल 1-1.5 करोड़ नए AC जोड़ता है. यदि सरकार ने इस पर कोई ठोस नीति नहीं बनाई, तो अकेले AC की वजह से 2030 तक 120 GW और 2035 तक 180 GW अतिरिक्त बिजली की जरूरत होगी. यह कुल बिजली खपत का लगभग 30% होगा.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर

क्या AC की वजह से बिजली संकट होगा?

विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 तक भारत में बिजली की भारी कमी हो सकती है, क्योंकि एयर कंडीशनर की मांग बिजली उत्पादन से ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. पिछले साल, 30 मई 2023 को भारत की बिजली की मांग 250 GW से अधिक हो गई थी, जो अनुमान से 6.3% ज्यादा थी.

AC की बढ़ती बिक्री का कारण क्या है?

ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ता तापमान
आर्थिक विकास से ज्यादा लोग AC खरीद पा रहे हैं
शहरों में रहने वालों की संख्या बढ़ रही है.

क्या किया जा सकता है?

ऊर्जा बचाने वाले ऊर्जा दक्ष AC को अपनाना
बिजली बचाने वाली तकनीकों को बढ़ावा देना
सरकार की तरफ से AC की ऊर्जा दक्षता दोगुनी करने पर काम करना
इससे 2.2 लाख करोड़ रुपये की बचत हो सकती है

भारत में AC की सबसे ज्यादा मांग!

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, AC की सबसे ज्यादा मांग भारत में होगी. इसके बाद चीन, नाइजीरिया, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ब्राजील, फिलीपींस और अमेरिका जैसे देशों का नंबर आएगा.

यह भी पढ़ें: Split AC vs Window AC: खरीदने से पहले जान लें यह जरूरी बातें वरना उठाना पड़ सकता है हजारों का नुकसान

यह भी पढ़ें: Cheapest Air Conditioner: 30 हजार रुपये से सस्ते में घर लाएं लल्लन टॉप फीचर्स वाले ये ब्रांडेड AC

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel