23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Pay के बाद क्या PhonePe और Paytm भी लगाएंगे UPI Charge?

UPI Charge सिर्फ Google Pay ने लागू किया है, लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में PhonePe, Paytm और अन्य बैंकिंग ऐप्स भी इसी तरह का चार्ज वसूलने लगें.

UPI Charge: आजकल UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) डिजिटल पेमेंट का सबसे आसान और तेज तरीका बन चुका है. लोग अब नकद पैसे रखने से ज्यादा Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप Google Pay यूजर हैं, तो यह खबर आपको चौंका सकती है. अब Google Pay कुछ खास ट्रांजैक्शनों पर कंवीनिएंस फीस (Convenience Fee) वसूलने जा रहा है. आइए जानते हैं कि यह फीस कब और किन ट्रांजैक्शनों पर लगेगी.

Google Pay क्यों वसूल रहा है चार्ज?

अब तक Google Pay के जरिये किये गए सभी UPI पेमेंट्स फ्री थे, लेकिन अब कंपनी ने कुछ ट्रांजैक्शनों पर कंवीनिएंस फीस जोड़ना शुरू कर दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप कुछ खास पेमेंट्स Google Pay से करते हैं, तो आपको अतिरिक्त पैसे देने पड़ सकते हैं.

किन ट्रांजैक्शनों पर देना होगा चार्ज?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Pay ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये किये जाने वाले UPI ट्रांजैक्शनों पर यह चार्ज लागू किया है. अगर आप Google Pay से क्रेडिट कार्ड के जरिये किसी को पैसे भेजते हैं या किसी सेवा के लिए भुगतान करते हैं, तो आपको कंवीनिएंस फीस देनी होगी.

कितना देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज?

Google Pay द्वारा लिए जाने वाले चार्ज की राशि ट्रांजैक्शन अमाउंट पर निर्भर करेगी. उदाहरण के लिए छोटे पेमेंट्स पर मामूली फीस हो सकती है. बड़े ट्रांजैक्शनों पर फीस बढ़ सकती है, खासकर अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर रहे हैं.

क्या बाकी UPI ऐप्स भी चार्ज लेंगे?

फिलहाल, यह चार्ज सिर्फ Google Pay ने लागू किया है, लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में PhonePe, Paytm और अन्य बैंकिंग ऐप्स भी इसी तरह का चार्ज वसूलने लगें. हालांकि, NPCI (National Payments Corporation of India) या सरकार ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

क्या आम यूजर्स पर पड़ेगा असर?

अगर आप बैंक अकाउंट से डायरेक्ट UPI पेमेंट कर रहे हैं, तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड या कुछ खास डिजिटल पेमेंट मेथड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह नया चार्ज आपके खर्च को बढ़ा सकता है.

New Rule: बदल गए UPI ID बनाने के नियम, पेमेंट करने से पहले जानिए जरूरी बातें

JioSoundPay: Jio के इस दांव से PayTm PhonePe जैसों का होगा खेल खराब

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel