AI Girl Bumble Fake Profile Viral: आज की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिर्फ काम के टूल तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अब यह हमारी सोशल लाइफ को भी हिला रहा है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने एक एआई-जेनरेटेड लड़की की फर्जी प्रोफाइल को डेटिंग ऐप ‘Bumble’ पर अपलोड किया – और नतीजे चौंका देने वाले थे.
बोरियत में किया AI का इस्तेमाल, बनाया वर्चुअल हसीना का प्रोफाइल
एक X (पूर्व ट्विटर) यूजर ने बताया कि वह सिर्फ बोर हो रहा था, इसलिए उसने चैटजीपीटी और AI इमेज जेनरेशन टूल्स की मदद से एक लड़की की तस्वीरें बनाईं. फिर उसने उस लड़की की एक नकली प्रोफाइल को बेंगलुरु लोकेशन के साथ Bumble पर डाल दिया.
2 घंटे में 2750 लाइक्स और सैकड़ों सुपरस्वाइप्स!
यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि मात्र 2 घंटों के भीतर:
2750 से अधिक लोगों ने प्रोफाइल को लाइक किया
सैकड़ों सुपरस्वाइप्स आए
लंबे-लंबे तारीफों भरे मैसेज और नॉन-स्टॉप नोटिफिकेशन आने लगे
इतना हाई ट्रैक्शन देखकर खुद उस यूजर को भी हैरानी हुई और उसने इस घटना को डरावना करार दिया.
यह भी पढ़ें: देश में पहली AI टीचर की एंट्री! सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही ‘ईको’
यह भी पढ़ें: AI ने बना डाली पूरी फिल्म! बिना किसी एक्टर–डायरेक्टर ‘Love You’ ने रच दिया इतिहास
यह भी पढ़ें: ChatGPT 4.1 हुआ लॉन्च : अब देगा स्मार्ट जवाब, समझेगा लंबा कंटेंट और करेगा मल्टीटास्किंग
यह भी पढ़ें: Gmail पर आया AI सर्च फीचर, यह ढूंढ कर लायेगा आपके काम का ईमेल
Bumble को प्रोफाइल हटाने में लगे 12 घंटे
हालांकि, यह फर्जी प्रोफाइल धीरे-धीरे वायरल होने लगी और Bumble के नियमों का उल्लंघन होने के चलते ऐप ने इस प्रोफाइल को बैन कर दिया. लेकिन यूजर का कहना है कि Bumble को इस प्रोफाइल को हटाने में पूरे 12 घंटे लग गए, जो वेरिफिकेशन और मॉडरेशन सिस्टम पर सवाल उठाता है.
क्या कहता है यह ट्रेंड?
यह घटना बताती है कि:
AI आज के डिजिटल स्पेस में कितना प्रभावशाली हो चुका है
डेटिंग ऐप्स पर वर्चुअल और फर्जी प्रोफाइल कितनी तेजी से वायरल हो सकती हैं
और सबसे अहम, यूजर्स की सतर्कता कितनी जरूरी है.
डेटिंग ऐप यूजर्स के लिए अलर्ट!
अगर आप Bumble या Tinder जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए एक वॉर्निंगहै.फेक प्रोफाइल्स अब केवल चोरी की तस्वीरों से नहीं, बल्कि पूरी तरह एआई से जेनरेटेड हो सकती हैं. ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें