22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AI ने रच डाली ब्रांड मैस्कॉट्स की असली दुनिया, Nostalgia में डूबा इंटरनेट

AI ने Amul Girl, Nirma Girl और Gattu जैसे आइकॉनिक ब्रांड मैस्कॉट्स को असली रूप में दिखाया है. Viral Video में Nostalgia और क्रिएटिविटी का अनोखा मेल देखें.

AI Reimagines Indian Brand Mascots | Viral Video: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर भारत के चर्चित ब्रांड्स के मैस्कॉट्स असल जिंदगी में मौजूद होते तो वे कैसे दिखते? एक क्रिएटर ने इस कल्पना को हकीकत का रूप दिया है और इंटरनेट इस पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहा है.

Instagram क्रिएटर Shahid ने AI की मदद से भारत के आइकॉनिक ब्रांड मैस्कॉट्स को हाइपर-रियलिस्टिक लुक दिया है. उनका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है और लोगों के दिलों में पुरानी यादें ताजा कर दी हैं.

“रियल लाइफ” मैस्कॉट्स

इस वीडियो में Amul Girl, Nirma Girl, AirIndia का महाराजा, Asian Paints का Gattu, 7UP का Fido Dido, Cheetos का Chester Cheetah और भारतीय रेलवे का Bholu गार्ड जैसे पॉपुलर कैरेक्टर्स को “रियल लाइफ” में दिखाया गया है.

वीडियो में Shahid ने लिखा, “मैंने सोचा क्यों न AI की मदद से इन मशहूर मैस्कॉट्स को असली रूप में रिक्रिएट किया जाए. रिजल्ट्स काफी शानदार हैं, है ना?”

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता कि 15000 करोड़ के महल में मुकेश अंबानी ने एक भी AC क्यों नहीं लगवाया?

यह भी पढ़ें: AI से जन्मा बच्चा! 40 साल की महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म, नई IVF तकनीक ने रचा इतिहास

यहां देखें वीडियो

इस पर सोशल मीडिया यूजर्स का जबरदस्त रिएक्शन आया. एक ने कमेंट किया- “Nirma Girl और Gattu को देख के बचपन याद आ गया.” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- “Parle-G की लड़की इतनी प्यारी लग रही है.”

पुरानी यादें ताजा कराती इस पोस्ट पर एक यूजर का कमेंट है- “बचपन में जैसा सोचा था, बिल्कुल वैसा ही है. Nostalgic vibes.” इस तरह देखें, तो AI और क्रिएटिविटी का यह शानदार मेल लोगों के दिलों को छू गया है. Nostalgia से भरपूर यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel