26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AC में टन (Ton) क्या होता है? जानें 1 टन AC का असली मतलब, ताकि खरीदारी में ना हों कंफ्यूज!

What Is AC Ton Meaning: AC में 1 टन का मतलब वजन नहीं, कूलिंग क्षमता होता है. जानिए 1 टन AC कितनी कूलिंग करता है और आपके कमरे के लिए कौन सा टन सही रहेगा. पूरी जानकारी.

AC Ton Meaning: गर्मी का मौसम आते ही AC खरीदने का ट्रेंड तेज हो जाता है. लेकिन जब दुकानदार पूछता है, “1 टन चाहिए या 1.5 टन?”, तो कई लोग सोचते हैं कि टन यानी AC का वजन. असल में ऐसा बिल्कुल नहीं है. AC में “Ton” का मतलब कूलिंग क्षमता से होता है, वजन से नहीं.

AC में 1 टन का क्या मतलब होता है?

  • 1 टन AC का मतलब है – इतनी कूलिंग कि वो 1 घंटे में 1 टन बर्फ को पिघलने से रोक सके.
  • यानी 1 टन AC की क्षमता होती है 12,000 BTU/hour (BTU = British Thermal Unit, जो कूलिंग को मापने की इकाई है).

आपके लिए कितने टन का AC सही रहेगा?

  • 100 से 150 वर्गफुट कमरा: 1 टन AC
  • 150 से 250 वर्गफुट कमरा: 1.5 टन AC
  • 250 से 400 वर्गफुट कमरा: 2 टन AC

ध्यान दें: कमरे की ऊंचाई, धूप का असर, खिड़कियों की संख्या और अंदर मौजूद लोगों की संख्या भी जरूरी फैक्टर होते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मी में ठंडक वाली डील! सिर्फ 1299 रुपये में ऑर्डर करें मिनी पोर्टेबल एसी, बिजली की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

यह भी पढ़ें: Ceiling Fan Buying Guide: सिर्फ डिजाइन देख कर न खरीदें सीलिंग फैन, यह 6 बातें भी जानना बहुत जरूरी

ज्यादा टन वाला AC लेना सही है या गलत?

छोटे कमरे के लिए ज्यादा टन का AC लेने से:

  • बिजली की खपत बढ़ती है
  • ठंडक जरूरत से ज्यादा हो जाती है, जिससे असहज महसूस होता है
  • इनवर्टर AC का कम्प्रेसर जल्दी बंद नहीं होता.

इसलिए कमरे के साइज के मुताबिक सही टन चुनना ही समझदारी है.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर

यह भी पढ़ें: Split AC vs Window AC: खरीदने से पहले जान लें यह जरूरी बातें वरना उठाना पड़ सकता है हजारों का नुकसान

यह भी पढ़ें: नहीं पड़ेगी एसी-कूलर की जरूरत, इस टेक्नोलॉजी से गर्मी में भी ठंडा रहेगा घर

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel