Amazon Diagnostic Service: अगर आप या आपके घर में कोई नियमित रूप से लैब टेस्ट कराने के लिए क्लिनिक या हॉस्पिटल जाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अब Amazon के जरिए आप मेडिकल हेल्थ चेकअप भी करवा सकते हैं. जी हां सही सुना आपने, Amazon India ने एक नई हेल्थकेयर सुविधा की शुरुआत की है जिसका नाम Amazon Diagnostics है. इसके जरिए आप घर बैठे ही लैब टेस्ट और अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और अपनी डिजिटल रिपोर्ट सीधे Amazon ऐप पर देख सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं Amazon के इस नए सर्विस के बारे में.
इन शहरों में शुरू हुई Amazon की नई सर्विस
आपको बता चलें की Amazon ने यह सेवा Orange Health Labs के साथ मिलकर शुरू की है. यह एक बेंगलुरु बेस्ड डायग्नोस्टिक कंपनी है और पहले से कई शहरों में घर पर टेस्ट की सुविधा देती है. दोनों कंपनियों ने मिलकर फिलहाल बेंगलुरु, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों के 450 से अधिक पिन कोड्स में इस सर्विस को शरू किया है.
यह भी पढ़ें: कल रिलीज होगी Panchayat Season 4! फ्री में देखना है फुलेरा गांव का हाई वोल्टेज ड्रामा तो कर लें यह जुगाड़
मिलेंगे यह बेनिफिट्स
Amazon के इस नई सेवा के जरिए हेल्थकेयर को और सरल बना दिया गया है. इस सर्विस की मदद से आप डायग्नोस्टिक टेस्ट, दवाएं और डॉक्टर से परामर्श जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. इस सुविधा के माध्यम से ग्राहक अब अपने घर बैठे 800 से अधिक डायग्नोस्टिक टेस्ट करवा सकते हैं. इसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ CBC और प्लेटलेट काउंट जैसे विशेष टेस्ट भी शामिल हैं.
अब लोगों को सैंपल देने के लिए लैब जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि Amazon की इस सेवा के तहत घर पर ही सैंपल कलेक्शन का समय निर्धारित किया जा सकता है. यह सुविधा डेली सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध रहेगी और टेस्ट की रिपोर्ट सीधे Amazon ऐप पर देखी जा सकेगी.
ऐप एक, फायदे अनेक
Amazon Diagnostics, कंपनी की मौजूदा हेल्थ सर्विसेज जैसे Amazon Pharmacy और Amazon Clinic का ही हिस्सा है. Amazon पहले से ही Amazon Pharmacy के माध्यम से दवाओं की होम डिलीवरी और Amazon Clinic के जरिए ऑनलाइन डॉक्टर से सलाह की सुविधा देता है. अब इसमें लैब टेस्ट्स की सुविधा भी शामिल हो गई है जिससे यूजर्स एक ही प्लेटफॉर्म पर डॉक्टर से राय-सलाह ले सकते हैं, जांच करवा सकते हैं और जरूरी दवाइयां मंगवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर बिना चैट और कॉन्टेक्ट्स खोए बदल सकते हैं नंबर, बस फॉलो करें ये स्टेप्स