Apple ने अमेरिका में Siri वॉयस असिस्टेंट को लेकर चल रहे प्राइवेसी केस में समझौता कर लिया है, और इसके तहत योग्य यूजर्स को ₹8,500 (लगभग $92) तक का भुगतान किया जा रहा है. यह सेटलमेंट 2020 में दायर उस क्लास-एक्शन मुकदमे का हिस्सा है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि Siri ने यूजर्स की प्राइवेट बातचीत को उनकी अनुमति के बिना रिकॉर्ड किया.
कौन-से यूजर्स को मिलेगा पैसा?
यह मुआवजा उन Appleयूजर्स को मिलेगा जिन्होंने iPhone, iPad, Mac, Apple Watch या Home Pod जैसे डिवाइस पर 2016 से 2021 के बीच Siri का उपयोग किया था और जिनका डेटा कथित रूप से रिकॉर्ड हुआ था.
यह भी पढ़ें: iOS 18.5 अपडेट: जानिए नए फीचर्स, सपोर्टेड iPhones की लिस्ट और डाउनलोड करने का तरीका
पैसे के लिए क्लेम कैसे करें?
यूजर्स को एक ऑनलाइन फॉर्म भरकर क्लेम करना होगा.
दावा करने की अंतिम तारीख 18 मार्च 2025 थी, लेकिन जिन लोगों ने पहले से फॉर्म भर दिया है, उन्हें भुगतान जल्द मिलेगा.
यह भुगतान डिजिटल ट्रांसफर या चेक के रूप में होगा.
केस में क्या था आरोप?
याचिकाकर्ताओं का कहना था कि Siri बिना किसी कमांड के भी एक्टिवेट हो जाती थी और निजी बातचीत रिकॉर्ड कर कंपनी के सर्वर पर भेजती थी.Apple ने इन आरोपों से इनकार किया लेकिन विवाद से बचने के लिए $25 मिलियन (करीब ₹208करोड़) के समझौते को मंजूरी दी.
Apple ने क्या सफाई दी?
Apple ने कहा कि वह यूजर्स की प्राइवेसी को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देता है और Siri की रिकॉर्डिंग से संबंधित मुद्दों को पहले ही टेक्निकली ठीक किया जा चुका है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें