24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 हजार फीट की ऊंचाई से बर्फ में गिर गया शख्स, Apple Watch ने बचायी जान

Apple Watch Saves Life: ऐपल वॉच का एसओएस फीचर स्कीयर की जान बचाने में अहम साबित हुआ. इस तकनीक ने उस स्कीयर को सही समय पर बचाया और उसकी सटीक लोकेशन भेजकर बचावकर्मियों को मदद दी.

Apple Watch Saves Life: ऐपल वॉच ने पहले भी कई बार लोगों की जान बचाई है और हाल की एक घटना में, इसने एक स्कीयर की जान बचायी. अमेरिका के वॉशिंगटन में, एक स्कीयर बर्फीली ढलान से 1,000 फीट गिर गया. Apple Watch के Fall Detection फीचर ने जैसे ही स्कीयर के गिरने का पता लगाया, उसका इमरजेंसी SOS फीचर एक्टिव हो गया, जिससे उसकी जान बचायी गई.

ऐपल वॉच ने भेजा इमरजेंसी अलर्ट और यूजर की सटीक लोकेशन

इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद स्कीयर बुरी तरह घायल हो गया और बेहोश हो गया. लेकिन Apple Watch ने स्वचालित रूप से इमरजेंसी अलर्ट भेजा और उसकी सटीक लोकेशन भी भेज दी. 9to5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, बचावकर्मियों ने उस लोकेशन का उपयोग कर स्कीयर को खोजा और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर इलाज किया.

कैसे काम करता है Apple Watch का SOS फीचर?

Apple Watch का SOS फीचर स्कीयर की जान बचाने में अहम साबित हुआ. इसमें फॉल डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS जैसे विकल्प होते हैं, जो अचानक गिरने या दुर्घटना के बाद मदद के लिए रिस्पॉन्डर्स को कॉल कर सकते हैं, चाहे आप कॉल करने की स्थिति में न हों. इस तकनीक ने उस स्कीयर को सही समय पर बचाया और उसकी सटीक लोकेशन भेजकर बचावकर्मियों को मदद दी. यह घटना यह साबित करती है कि तकनीक न केवल जीवन को सुरक्षित करती है, बल्कि जीवन रक्षक भी बन सकती है.

DeepSeek: चीन के छोटे स्टार्टअप ने सिलिकॉन वैली में कैसे मचाया तूफान? पस्त हो गई दिग्गज अमेरिकी कंपनियां

Google Daily Listen Feature: गूगल ने लाॅन्च किया ‘डेली लिसन’ फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel